पुलिस की बर्बरता से घायल हुए छात्रों को देखने मेडिकल कालेज पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया

लखनऊ। बाराबंकी के श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (एसआरएमयू) विधि विभाग की वर्ष 2021 में मान्यता समाप्त होने के बावजूद भी छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा था परंतु परीक्षा नहीं कराई जा रही थी। इन सभी समस्याओं को लेकर कॉलेज के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे जिन पर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया जिससे कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। जुल्म की इंतहा इतनी ही नहीं थी, पुलिस के पुरुष सिपाहियों ने ना सिर्फ छात्राओं पर लाठीचार्ज किया बल्कि उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें खींच कर जीप में बैठाया ।

पुलिस द्वारा किए गए इस बर्बरपूर्ण लाठीचार्ज में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए छात्रों से मिलने के लिए कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया आज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने लाठीचार्ज के दौरान घायल छात्रों का कुशलक्षेम लिया और उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण सहायोग के साथ-साथ न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर पत्रकारों के समक्ष अपनी बात कहते हुए सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज करना पुलिस की निरंकुशता और दमनकारी शासन का परिणाम है। यह शर्मनाक है और निंदनीय है और पूरी तरीके लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहना विरोध दर्ज कराना कहीं से भी गलत नहीं है। वह सरकारें कमजोर हुआ करती हैं जो पुलिस के बल पर सच को दबाने का काम करती हैं। इस मौके पर तनुज पुनिया के साथ लखनऊ जिला अध्यक्ष रुद्र दामन सिंह एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष शहजाद आलम भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें