
जालौन : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा PET-2025 को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, एसआर पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सीटिंग प्लान, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

PET-2025 परीक्षा 06 एवं 07 सितम्बर 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली 3 से 5 बजे तक। जनपद के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 26,888 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक पाली में औसतन 6,672 परीक्षार्थी बैठेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना प्रतिबंधित रहेगा। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से हो सके। साथ ही नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं तथा बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए होटल आदि में ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु केंद्रों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है।
ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले