देवरिया : विनोद कुमार सिंह ने कहा- शांति और सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं होगा

देवरिया : नवागत शहर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी और अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

नवागत शहर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने ये बातें मंगलवार को थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि देवरिया शहर कोतवाली की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है और गांवों व बाजारों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की सक्रियता इस कदर बढ़ाई जाएगी कि कोई भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति क्षेत्र में आने की जुर्रत न कर सके। बीट सिपाहियों को अधिक से अधिक सक्रिय बनाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। किसी भी कीमत पर किसी को कानून व्यवस्था खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, और ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

शहर कोतवाल ने कहा कि क्षेत्र के सज्जन व नेक लोगों का पूरा सम्मान किया जाएगा, वहीं अपराध की सोच रखने वालों के मंसूबों को नाकाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के मुताबिक भयमुक्त वातावरण बनाकर क्षेत्र के लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम

हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें