Baaghi 4 : ‘बागी 4’ का नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ रिलीज…आकर्षक अंदाज़ ने दर्शकों का जीता दिल

बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने फैंस को भरपूर एक्शन, डांस और एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए लगभग तैयार है। फिल्म की रिलीज़ डेट 5 सितंबर, 2025 तय की गई है और जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ता जा रहा है। इस बार ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ एक नया चेहरा दिखाई देगा। यह चेहरा है मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू का। हरनाज इस फिल्म से बड़े पर्दे पर अपनी धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं और टाइगर के साथ उनकी जोड़ी पहली बार नजर आएंगी।

फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इसका नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ जारी किया है। इस गाने में हरनाज संधू का डांस और उनका आकर्षक अंदाज़ दर्शकों का दिल जीत रहा है। गाने को अपनी सुरीली आवाज़ मशहूर गायिका शिल्पा राव ने दी है। गाने में सिर्फ हरनाज ही नहीं बल्कि एक और सरप्राइज एंट्री देखने को मिलती है, वो हैं संजय दत्त। वह फिल्म में एक दमदार और खतरनाक विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसकी एक झलक इस गाने में देखने को मिलती है।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और संजय दत्त के अलावा सोनम बाजवा भी एक अहम भूमिका में दिखाई देंगी। उनकी एंट्री से फिल्म में ग्लैमर और मनोरंजन का स्तर और भी बढ़ने वाला है। ‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जो कन्नड़ सिनेमा में अपनी हिट फिल्मों ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ के लिए जाने जाते हैं। इस बार वह हिंदी सिनेमा में अपने निर्देशन का जलवा दिखाने आ रहे हैं। वहीं फिल्म का निर्माण मशहूर निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें