
- 6 सितम्बर तक शत-प्रतिशत सर्वे कार्य हर हाल में पूरा किया जाए
- डीएम ने डिजिटल क्रॉप सर्वे में प्रगति की वीसी के माध्यम से की समीक्षा
Shahjahanpur : जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत ई-खसरा पड़ताल की प्रगति की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र ने बताया कि खरीफ 2025 के सर्वे कार्य में जनपद की प्रगति अत्यंत न्यून है और प्रदेश स्तर पर जनपद का स्थान 57वां है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाले सर्वेयर, कृषि/पंचायत सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक सर्वेयर न्यूनतम 1100 गाटों का सर्वे पूर्ण करे तथा 6 सितम्बर तक शत-प्रतिशत सर्वे कार्य हर हाल में पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी और सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनिवार्य रूप से प्रत्येक ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक को फील्ड में क्रॉप सर्वे हेतु भेजा जाए। जो कर्मचारी कार्य नहीं करते हैं अथवा कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं, उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई तो संबंधित कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।