Sitapur : श्रद्धा व उल्लास के साथ किया श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन

  • अगले बरस जल्दी आना के जय घोषों से गूंजा लहरपुर

Laharpur-Sitapur : गणपति महोत्सव के तहत मंगलवार को भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा व उल्लास के साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में अगले बरस जल्दी आना के जय घोषों के साथ किया गया। भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के पूर्व सीतापुर से आने वाली भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का ग्राम राजापुर के निकट श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उसके उपरांत पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते, भजन कीर्तन करते हुए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर के विभिन्न मार्गों पर शोभायात्रा निकाली जहां श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर आरती उतारी गई।

नगर के खतराना चौराहे पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं महिलाओं ने विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आरती उतार कर पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया गया। उसके उपरांत शोभा यात्रा अबीर गुलाल उड़ाते भजन कीर्तन करते हए प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के लिए रवाना हो गई। सुरक्षा के लिए भारी पलिस बल शोभा यात्रा के साथ चल रहा था। प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का अगले वर्ष जल्दी आना गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ भक्ति भाव से विसर्जन किया गया।

इस पावन अवसर पर उमेश मल्होत्रा, विपुल मेहरोत्रा, मनीष रस्तोगी, रामानंद अवस्थी, सुरेश जयसवाल, श्री नारायण मल्होत्रा, मनीष मल्होत्रा, दीपक कपूर, मनीष मिश्रा, भगवान दीन त्रिवेदी, बलराम लोधी, सोनू रस्तोगी, मयंक टंडन, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु ,महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें