Shahjahanpur : ‘टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर ऐप’ से सेवाएं लेने वाले किए जाएंगे पुरस्कृत

  • टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर एप पर सेवाएं लेने वाले नागरिकों हेतु पुरस्कार प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर अब 15 नवम्बर की गई है

Shahjahanpur : जिला प्रशासन की अभिनव एवं जनहितकारी पहल पर “टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर” नामक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया गया है, जिसे गूगल प्लेस्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम नागरिकों को सुगम सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है।

इस एप पर विभिन्न ट्रेडों के कारीगर जैसे नाई, बढ़ई, ब्यूटिशियन, कुम्हार आदि का विवरण दर्ज किया गया है। नागरिक अपनी आवश्यकता अनुसार संबंधित ट्रेड का चयन कर सकते हैं और “Hire Me” विकल्प पर क्लिक करके कार्य की जानकारी एवं भुगतान विवरण दर्ज कर सकते हैं। तत्पश्चात सेवा प्रदाता अपनी सहमति/असहमति प्रदान करेगा। सेवा प्राप्त करने के उपरांत नागरिक को कार्य कराते समय का जीपीएस युक्त फोटो व्हॉट्सएप नंबर 9452529053 पर भेजना अनिवार्य होगा।

जिला प्रशासन ने इस एप के माध्यम से सेवाएं प्राप्त करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कार योजना लागू की है। इसमें लॉटरी प्रणाली के आधार पर चयनित नागरिकों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें प्रथम पुरस्कार रेफ्रिजरेटर, द्वितीय पुरस्कार वॉशिंग मशीन, तृतीय पुरस्कार मिक्सर मशीन, चतुर्थ पुरस्कार इंडक्शन तथा पंचम पुरस्कार प्रेस (इस्त्री) शामिल हैं।

पुरस्कार प्राप्त करने के लिए वही नागरिक पात्र होंगे जिन्होंने 15 नवम्बर तक “टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर” एप पर पंजीकृत कारीगरों से विभिन्न ट्रेडों की सेवाएं प्राप्त की हों तथा उसका भुगतान किया हो। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है। यदि कोई नागरिक एक से अधिक ट्रेडों से सेवाएं प्राप्त करता है, तो उसे अलग-अलग पुरस्कार हेतु पात्र माना जाएगा, किंतु एक ही ट्रेड से बार-बार सेवा लेने पर उसे एक ही बार माना जाएगा। एप पर पंजीकृत कारीगर अथवा उनके परिजन इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार पाने के लिए पात्र नहीं होंगे।

जिला प्रशासन ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि वे “टीम विश्वकर्मा शाहजहांपुर” एप से अधिक से अधिक सेवाएं प्राप्त कर न केवल प्रशिक्षित कारीगरों को रोजगार उपलब्ध कराएं, बल्कि आकर्षक पुरस्कार जीतने का अवसर भी प्राप्त करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें