
बागपत : अहेड़ा रेलवे हाल्ट पर मंगलवार सुबह एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर युवक-युवती ने जान दे दी है। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
स्टेशन अधीक्षक सतीश शर्मा ने बताया कि सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन (14546) अपने निर्धारित समय मंगलवार सुबह नौ बजकर एक मिनट पर स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन चालक ने उन्हें सूचना दी कि अहेड़ा हाल्ट पर एक युवक-युवती चलती ट्रेन आगे कूद गए, जहां दोनों की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी पर काेतवाली थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी फाेर्स के साथ माैके पर पहुंचे। पुलिस ने शवाें काे कब्जे में ले लिया। मृतक युवती की शिनाख्त हाे गई और युवक की पहचान की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आज एक युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। प्रारम्भिक जांच में दाेनाें प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी देकर युवती के परिजनाें काे बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें: योगी कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्ताव मंजूर, कानपुर व लखनऊ में चलेंगी ई बसें