Sitapur : गुंडे, माफियाओं के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त

  • डीएम तथा एसपी ने शस्त्र लाइसेंसों की पारदर्शी एवं निष्पक्ष जांच व सत्यापन हेतु की बैठक

Sitapur : जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में शस्त्र लाइसेंसों की पारदर्शी एवं निष्पक्ष जांच व सत्यापन हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शस्त्र लाइसेसों की पारदर्शी एवं निष्पक्ष जांच कर आख्या प्रस्तुत करें। अवैध शस्त्रों निर्माण, विक्रय आदि पर प्रभावी नियंत्रण हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इसके लिये गोपनीय सूचनाओं के आधार पर भी कार्यवाही की जाये। अवैध शस्त्रों से संबंधित लम्बित अभियोजन मामलों में भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शस्त्र लाइसेंस धारक नियमों का पालन सुनिश्चित करें तथा प्रतिबंधित कार्य यथा हर्ष फायरिंग आदि न करें। किसी भी प्रकार के विस्फोटक का अवैध भण्डारण न किया जाये। उन्होंने इस संबंध में व्यापक जन जागरूकता अभियान संचालित कराने के भी निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर धामनी एमदास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें