
Lakhimpur kheri : चिकित्सा अधिकारियों की जांच की खबर सुनते ही गोला कस्बे में अवैध अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई। सीज होने के बावजूद संचालन कर रहे मोहम्मदी रोड स्थित जया हॉस्पिटल ने आनन-फानन में मरीजों को इधर-उधर शिफ्ट करना शुरू कर दिया। इस जल्दबाजी में गंभीर मरीजों को बिना उचित देखभाल के भेजा गया, जिससे उनकी जिंदगी खतरे में पड़ गई।
होटल में छोड़ दिया ऑपरेशन मरीज
जया हॉस्पिटल की मनमानी का सबसे बड़ा उदाहरण तब सामने आया जब हाल ही में ऑपरेशन हुए एक मरीज को शिफ्ट न कर पाने पर उसे सीधे एक होटल में छोड़ दिया गया। मरीज के परिजन कई घंटों तक भटकते रहे और बड़ी मुश्किल से किसी अन्य अस्पताल में भर्ती करा पाए।
सीज के बावजूद चालू रहा संचालन
जया हॉस्पिटल पर पूर्व में मुकदमा दर्ज कर उसे सीज कर दिया गया था, बावजूद इसके उसका संचालन जारी रहा। अस्पताल प्रबंधन न केवल खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर इलाज करता रहा बल्कि छापेमारी की आहट मिलते ही मरीजों को जोखिम में डालकर बाहर करने लगा। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी और कार्यप्रणाली दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
सीएचसी अधीक्षक का बयान
सीएचसी अधीक्षक डॉ. गणेश ने साफ कहा कि अस्पताल को केवल खोलने की अनुमति दी गई थी, इलाज करने की नहीं। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है और इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।