
- बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वोटर लिस्ट की तस्वीरें साझा
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर ही निशाना साधा है। बीजेपी ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय वोटर कार्ड हैं।
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट की तस्वीरें साझा कीं और आरोप लगाया कि खेड़ा के नाम पर दो अलग-अलग ईपीआईसी (एपिक) नंबर दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का अभियान चलाने वाले पवन खेड़ा खुद ही वोट चोरी के दोषी हैं।
मालवीय ने इसे गैर-कानूनी करार देते हुए चुनाव आयोग से जांच की मांग की है। साथ ही सवाल उठाया कि क्या पवन खेड़ा ने कभी एक से ज्यादा बार मतदान किया है, जो चुनाव नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
- कांग्रेस का पक्ष
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पवन खेड़ा ने पुराना वोटर कार्ड सरेंडर करने के लिए पहले ही आवेदन कर दिया था और इस पर जल्द ही उनका औपचारिक जवाब सामने आएगा। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में बीजेपी पर मतदाता सूची में गड़बड़ी कर वोट चोरी का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस पर ही पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है।