
गाजियाबाद : देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम और थाना प्रभारी श्रवण गौतम के नेतृत्व में ट्रॉनिका सिटी पुलिस की तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद की है। ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा लूट की घटना करने वाले तीन बदमाशों में से मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हुए हैं, जबकि तीसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से दो तमंचा, दो खोखा, कारतूस के दो जिंदा राउंड, लूटी गई स्कूटी और 2800 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा गेट नंबर 2 के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोनी पुस्ता की तरफ से आ रही एक स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस के इशारे पर न रुकते हुए भागने का प्रयास किया।
जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो स्कूटी सवार तीनों बदमाशों ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख, कुछ दूरी से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिस पर पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायर किया। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल होकर गिर गए। पुलिस ने मौके से घायल दो बदमाशों को और तीसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
घायल बदमाशों ने अपना नाम हर्ष पुत्र राजपाल और सोमवीर पुत्र राधेश्याम बताया, जबकि तीसरे ने अपना नाम अनुज पुत्र कुंवरपाल बताया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि उन्होंने ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें वे वांछित चल रहे थे।










