iPhone 17 Series के इन मॉडल्स में नहीं लगेगा सिम कार्ड, कंपनी ने बता दिया क्या है ऑप्शन

आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च से पहले ही एक रिपोर्ट ने खूब चर्चा बटोरी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी इस बार अपने कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में केवल e-SIM सपोर्ट वाले मॉडल ही पेश करेगी। ऐप्पल अपने नए फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज को लेकर तैयार है, और 9 सितंबर को कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क में आयोजित होने वाले इवेंट में चार मॉडल—iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max—लांच किए जाने की संभावना है।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इन मॉडलों में पारंपरिक फिजिकल सिम स्लॉट नहीं मिलेगा। साल 2022 में अमेरिका में iPhone 14 सीरीज के साथ ही ऐप्पल ने फिजिकल सिम स्लॉट को हटा देना शुरू किया था, और अब ऐसा माना जा रहा है कि यूरोप जैसे बाजारों में भी कंपनी पूरी तरह से e-SIM तकनीक की तरफ बढ़ सकती है। वहीं, भारत जैसे देशों में जहां अभी भी बड़ी संख्या में लोग फिजिकल सिम का इस्तेमाल करते हैं, वहाँ कंपनी दोनों विकल्प—फिजिकल सिम और e-SIM—सुनिश्चित कर सकती है।

इसके साथ ही, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऐप्पल ने अपने रिटेल कर्मचारियों को e-SIM आधारित iPhones के लिए विशेष ट्रेनिंग लेने का निर्देश दिया है। यूरोप के कई देशों जैसे फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और नीदरलैंड्स में यह ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है, और कर्मचारियों को 5 सितंबर तक इसे पूरा करना है। यह कदम साफ संकेत देता है कि कंपनी आने वाले समय में e-SIM को बड़े स्तर पर अपनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

लॉन्च से पहले ही इस सीरीज की कीमतें भी लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत लगभग 1,049 डॉलर (करीब 88,000 रुपये) हो सकती है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत करीब 1,249 डॉलर (लगभग 1,05,000 रुपये) तक हो सकती है। इन मूल्यवृद्धियों का कारण उत्पादन लागत और आयात शुल्क में बढ़ोतरी को माना जा रहा है।

कुल मिलाकर, iPhone 17 सीरीज न सिर्फ अपने डिज़ाइन और फीचर्स में नएपन का संकेत दे रही है, बल्कि कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव ला सकती है। यदि ऐप्पल ने e-SIM को ही मुख्य विकल्प के रूप में अपनाया, तो यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, और आने वाले दिनों में अन्य कंपनियां भी इस दिशा में कदम उठा सकती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें