
काकोरी, लखनऊ। दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र के दसहरी गाँव के बाहर प्राइमरी स्कूल के सामने बने तालाब की रखवाली कर रहे युवक का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब के किनारे बनी झोपड़ी में पड़े तख्त पर पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर देखने से कोई चोट के निशान नही मिले हैं। मृतक की भाभी रेखा ने गांव निवासी युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।
दसहरी निवासी रेखा रावत पुत्र सरवन के अनुसार देवर दीपक रावत उम्र लगभग(24) के साथ गांव के बाहर बने तालाब में मछली पालन का काम करता है।सोमवार रात तालाब के एक किनारे पर सरवन जबकि दूसरी तरफ दीपक तालाब के किनारे बनी झोपड़ी में रहकर रखवाली करते थे।रोज की तरह मंगलवार सुबह सरवन तालाब से घर आकर बच्चो को छोड़ने स्कूल चला गया था।

जब देर तक दीपक के घर न आने पर भाई सुरेंद्र झोपड़ी पर गया तो दीपक को मृत अवस्था में पाया और पुलिस को सूचना दी।सरवन ने गांव निवासी युवक पर ही तालाब में मछली पालन के लिए पूर्व में हुए विवाद के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।मृतक चार भाई और तीन बहन है मृतक अविवाहित है और भाइयो में तीसरे नंबर पर था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नही मिला है।पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।