गाजियाबाद : विजयनगर और नगर कोतवाली क्षेत्र रहेंगे तीसरी नजर के घेरे में, हर कोने पर CCTV से निगरानी

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ और एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी एवं नगर जोन कप्तान धवल जायसवाल के निर्देशन में, एसीपी रितेश त्रिपाठी द्वारा विजयनगर और नगर कोतवाली क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा से लैस क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, इसी क्रम में देखा गया कि 35 से अधिक कैमरे अब तक दोनों थाना क्षेत्रों में लग चुके हैं और सौ- सौ सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास चल रहा है।

बदमाश अब तीसरी नजर की जद में होंगे, चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की निगाह रहेगी, और बदमाश घटना के बाद छुप नहीं पाएंगे। इस पूरे मामले में, एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार, नगर कोतवाली और विजयनगर थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में सौ- सौ कैमरे लगाए जा रहे हैं, और जल्द ही इन कैमरों को स्थापित कर लिया जाएगा।

कैमरे हाई डेफिनिशन के होंगे और नाइट विजन से लैस होंगे। सीसीटीवी कैमरा लगने से, चप्पे-चप्पे पर निगाह रहेगी। वहीं, विजयनगर और नगर कोतवाली में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसकी 24 घंटे निगरानी होगी। यानी कि अब लूट, छीनैती, नकबजनी, चोरी जैसे मामलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

सीसीटीवी कैमरे लगाने से क्राइम की घटनाओं में भी कमी आएगी, और अब बदमाश छुप नहीं पाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें