
देहरादून : उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश से अब डर और भय का वातावरण बनता जा रहा है। भागीरथी नदी पर हर्षिल में और यमुना नदी पर स्याना चट्टी में बनी झील से खतरा बना हुआ है। स्याना चट्टी में यमुना नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से होटल व आवासीय भवन जलमग्न हैं। वहीं सरयू, गोमती, अलकनंदा, भिलंगना, काली नदी, मंदाकिनी खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। मैदानी क्षेत्रवासी भी जलभराव से जूझ रहे हैं। अतिवृष्टि से संकट बढ़ता जा रहा है। पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी व चमोली में बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से 12 व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी देहरादून, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चेतावनी को देखते हुए नदियों के किनारे सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही लोगों को सतर्क किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संपर्क में हैं और अपडेट पर लगाया नजर रखी जा रही हैं।