कासगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

कासगंज। जिले कासगंज सहावर थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर के निकट रेलवे अंडरपास में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। युवक की पहचान 35 वर्षीय गीतम सिंह पुत्र रामअवतार निवासी परतापुर के रूप में की गई है।

घटना के अनुसार मंगलवार की सुबह जब आस पास के गांव के लोग शौच करने के लिए जा रहे थे। जमालपुर गांव के निकट बने। रेलवे अंडरपास में एक युवक का शब संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ था। लोगों ने जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती, सीओ शाहिदा नसरीन ब फॉरेंसिक टीम ब डॉग स्पोर्ट टीम ने पहुंचकर घटना की जानकारी की। और मृतक के परिजनो कों सूचना दी। परिजनों ने शरीर पर चोटों के निशान देख हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं मृतक के छोटे भाई श्याम यादव ने बताया कि उसका भाई गीतम कभी कभी शराब भी पीता था। सोमवार की देर शाम से वह घर से लापता था। उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी। गीतम का एक सात माह का एक बेटा है।

एएसपी राजेश कुमार भारती ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में शव मिला है. पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बरेली : ट्रांसफर ठीक करते समय करंट लगने से दो ग्रामीणों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें