
लखनऊ। रामस्वरूप यूनिवर्सिटी, बाराबंकी में हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसे लेकर छात्र संगठन आक्रोशित है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग किया गया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
विधानसभा के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया और ईको गार्डन भेज दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : बरेली : ट्रांसफर ठीक करते समय करंट लगने से दो ग्रामीणों की मौत