
रिछा, बरेली। बरेली-नैनीताल हाइवे से सटी रिछा रेलवे क्रासिंग पर बिकराल होती जा रही जाम की समस्या से जल्द ही राहगीरों को निजात मिलने जा रही है। समय- समय पर रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी द्वारा मांग उठती रही है।
इसी क्रम में आज एक बार फिरसे संयुक्त सर्वे पूर्वोत्तर रेलवे, पीडब्ल्यूडी, उपशा और राजस्व विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान टीम ने अतहर हुसैन नियाज़ी द्वारा उठाई गए मुद्दों को समझा।
गौरतलब है कि रिछा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या को लेकर रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी और नगर पंचायत रिछा चेयरमैन श्रीमती कैसर जहां प्रयासरत रहे हैं। पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष कैसर जहां द्वारा रेलवे को पत्र लिखकर ओवरब्रिज और रेलवे क्रॉसिंग चौड़ीकरण की मांग उठाई थी।
इस संबंध में एक सर्वे जुलाई माह में किया गया था और एक सर्वे आज किया गया। संयुक्त टीम द्वारा दो प्रपोजल अपनी रिपोर्ट में भेजे गए हैं, जिसमे एक ओवरब्रिज और दूसरा चौड़ीकरण को लेकर था। अंडरपास की संभावना टीम द्वारा पानी भरने की वजह से खारिज करदी गई। पीडब्ल्यूडी बिभाग द्वारा जाम की समस्या को देखते हुए क्रासिंग की चौड़ाई को बढ़ाने का सुझाव दिया गया है।
संयुक्त टीम में जेपी भारती सीनियर सेक्शन इंजीनियर, अमित जौहरी एसएससी सिग्नल, एडीई लाइन, राजस्व टीम और पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिन्होंने मिलकर एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार की है। प्रपोजल में ओवरब्रिज और रेलवे क्रॉसिंग चौड़ीकरण को लेकर रिपोर्ट रखी गई है। टीम द्वारा ओवरब्रिज का लेआउट भी तैयार किया गया है। इसके अलावा संबंधित विभाग द्वारा अवैध क़ब्ज़ा हटने को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
रेलवे फाटक चौड़ीकरण को लेकर भी संभावनाए देखी गई, जिसमे टीम द्वारा बताया गया है कि अगर चौड़ीकरण का प्रस्ताव आगे बढ़ता है, तो अवैध क़ब्ज़ा हटाकर रोड चौड़ा किया जाएगा, और बीच में स्थाई बैरिकेड भी बनवाए जाएंगे। इसके साथ ही सिंगल बैरियर को डबल बैरियर किया जाएगा। रेलवे हाल्ट का मुद्दा भी अतहर हुसैन द्वारा उठाया गया था, जिसमे बताया गया कि संभावना देखी जा रही है, अगर रेलवे द्वारा उचित पाया गया तो करवाई आगे बढ़ने की उम्मीद है।
रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष, अतहर हुसैन नियाज़ी ने कहा, “रिछा रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या को लेकर हम और रिछा नगर पंचायत चेयरमैन काफी समय से प्रयासरत हैं। अब आकर जाम से निजात को उम्मीद जगी है। जल्दी ही हमारी मांग को हरी झंडी मिल जाएगी।”
चेयरमैन नगर पंचायत रिछा ने कहा, “हमारी और रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष की मांग पर संयुक्त सर्वे हुआ है, जल्दी ही काम धरातल पर होगा।”