
झाँसी, बबीना। जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है। थाना बबीना क्षेत्र की भेल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नीतीश कुमार, उपनिरीक्षक कैलाश चंद तथा दो सिपाही लवकुश पांडेय और धर्मेंद्र को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इन निलंबनों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी ने नई तैनातियाँ की हैं। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक संजय सिंह पाल को भेल चौकी प्रभारी, थाना बबीना बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक भारत सिंह को मिनर्वा चौकी प्रभारी, थाना कोतवाली नगर झाँसी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अतिरिक्त उपनिरीक्षक श्याम सिंह, मुख्य आरक्षी शान मोहम्मद और मुख्य आरक्षी रवि कुमार को थाना बबीना में तैनात किया गया है।
यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से क्षेत्र में पुलिसिंग की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
यह भी पढ़े : पूर्व NSA का बड़ा दावा- ‘पाकिस्तान में बिजनेस के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्ते की दे दी कुर्बानी’