डा.आर्दश कुमार ने ग्रहण किया विधि विज्ञान प्रयोगशाला निदेशक का पदभार

लखनऊ : प्रोफेसर फोरेंसिक मेडिसिन एम्स नई दिल्ली के डॉ. आदर्श कुमार, द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला में निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया। डॉ.आदर्श कुमार विधि विज्ञान के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् हैं जिन्हें इस क्षेत्र में लगभग तीन दशकों का अनुभव प्राप्त है।

डा.आदर्श सीबीआई एवंएनएनआरसी के मेडिकोलीगल एक्सपर्ट भी हैं । कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रोफेसर डॉ.आदर्श कुमार द्वारा नवीन अरोरा अपर पुलिस महानिदेशक,तकनीकी सेवायें मुख्यालय से मुलाकात करके विकास एवं लम्बित मुकदमों के निस्तारण जैसे मुद्दों पर गम्भीरता से विचार किया।

प्रदेश की समस्त क्रियाशील 12 प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण, नये उपकरणों के क्रय,नई तकनीकों के उपयोग, रिक्त पदों की पूर्ति, कार्मिकों की पदोन्नतियाँ, ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण आदि बिन्दुओं पर विचार कियाा। डॉ.कुमार ने कहा कि वे प्रयोगशाला को तकनीकी उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

उनका मुख्य फोकस अत्याधुनिक उपकरणों,अनुसंधान एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं के सुदृढ़ीकरण पर रहेगा, जिससे राज्य की न्याय व्यवस्था को वैज्ञानिक आधार पर अधिकाधिक सशक्त बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें