
Lucknow : थाना विभूतिखंड क्षेत्र में स्थित साइबर हाइट्स के सामने बने द हाईप रूम बार के पब्लिक रिलेशन मैनेजर हमजा खान पुत्र इदरीश खान के ऊपर रौनक सिंह पुत्र सुनील सिंह ने समिट बिल्डिंग टिकल्ड़ पिंक क्लब में पार्टी के दौरान प्राणघातक हमला किया गया। 29/30 अगस्त की रात बड़े विवाद का मामला सामने आया। देर रात बार दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा बार स्टाफ व अन्य लोगों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया।
घटना के संबंध में थाना विभूतिखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियुक्त रौनक सिंह सहित अन्य पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने बार संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि –
लाइसेंस की शर्तों और समय सीमा का पालन करें।
निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बार में प्रवेश न दिया जाए।
प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच अनिवार्य रूप से की जाए।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।
जनमानस से भी अपील की गई है कि वे बार में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश न करें और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। साथ ही वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करने का आग्रह किया गया है।
👉 पुलिस ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले बारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।