
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष सहित वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और भारत-रूस साझेदारी की मजबूती की पुष्टि की। बैठक में मोदी ने पुतिन के समक्ष यूक्रेन संघर्ष को भी जल्द समाप्त करने की मांग उठाई।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने आर्थिक, वित्तीय और ऊर्जा क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की और इन क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में निरंतर वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में संघर्ष के समाधान के लिए हाल में की गई पहलों के प्रति अपना समर्थन दोहराया और संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने तथा एक स्थायी शांति समाधान खोजने की आवश्यकता पर बल दिया।
मोदी और पुतिन ने दोनों देशों के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की।प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को बताया कि वह इस वर्ष के अंत में 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।