हरिद्वार। कोरोना वायरस का खौफ लोगों में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके कारण लोग अब एक दूसरे से सीधे मिलने में भी संकोच कर रहे हैं। हाय, हैल्लो की बजाय अब लोग दूर से ही नमस्कार कर रहे हैं। कोरोना का खौफ आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों में भी है।
भीड़भाड़ में काम करने वाले हरकी पैड़ी पुलिस चौकी कर्मियों को किसी से भी हाथ मिलाने से बचने की सलाह दी गई है। चौकी में इस सूचना का बोर्ड भी चस्पा कर दिया गया है। साथ ही विभागीय प्रोटोकॉल के अनुसार पुलिसकर्मियों को दूर से ही सैल्यूट करने या नमस्कार कर अभिवादन करने के निर्देश दिये गए हैं।
लोगों के सीधे संपर्क में रहने वाले सीपीयू कर्मियों के लिए भी एडवायजरी जारी की गई है। इसके तहत सीपीयू कर्मी अब ड्रिंक-ड्राइव के लिए एल्कोमीटर का उपयोग नहीं करेंगे, बल्कि अन्य तरीकों से चालक के शराब पीने या न पीने की पुष्टि करेंगे।
सीपीयू प्रभारी रविकांत सेमवाल ने बताया कि एल्कोमीटर से पुलिसकर्मियों का सीधा संपर्क प्रभावित व्यक्ति से हो सकता है। साथ ही एल्कोमीटर से अन्य जांच किये जाने वाले लोग भी इससे संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए कोरोना के प्रसार को देखते हुए फिलहाल एहतियातन सीपीयू कर्मियों को एल्कोमीटर का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिये गए हैं।
खबरें और भी हैं...
वैश्विक मंच पर होगी भारतीय कला की पहचान, महाकुंभ में बिखरेगी उत्तराखंड की खूबसूरत ऊनी वस्त्रों की कारीगरी की चमक
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, महाकुंभ 2025
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
संकल्प रथ पर सवार ‘सनातन जागरण पदयात्रा’ पर निकले धीरेन्द्र शास्त्री
उत्तराखंड, बड़ी खबर