बहराइच : हल्की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, घरों और मंदिरों में घुसा गंदा पानी

बहराइच, पयागपुर : हल्की बारिश ने ही प्रशासन की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश का पानी नालियों से बहकर गलियों, घरों और धार्मिक स्थलों तक पहुंच गया। स्थिति यह रही कि प्राचीन काली माता मंदिर भी जलभराव से अछूता नहीं रहा। कीचड़ और गंदगी से लबालब पानी मंदिर परिसर में घुसने से श्रद्धालुओं की आस्था पर सीधा हमला हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। बारिश होते ही मोहल्लों में गंदा पानी भर जाता है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, मंदिर तक पानी भरने से पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

गांव के निवासी बताते हैं कि नगर पंचायत प्रशासन सिर्फ कागजों पर सफाई दिखाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया जाता। जलभराव से पूरे इलाके में बदबू फैल गई है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है।

स्थानीय निवासियों की नाराज़गी
एक निवासी बाबूराम ने कहा, बारिश शुरू होते ही नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं और पानी घरों में घुस आता है। धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं रहे, आस्था पर चोट पहुंची है।
कृष्णकुमार ने कहा, नगर पंचायत को कई बार शिकायत की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। जनता भगवान भरोसे जी रही है।

प्रशासन से मांग
पंचदेव तिवारी ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल नालियों की सफाई कराने और जल निकासी के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। साथ ही यह चेतावनी दी है कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें