बहराइच : दहेज में मोटरसाइकिल की मांग का आरोप, विवाहिता की मौत, मुकदमा दर्ज

रूपईडीहा, बहराइच। थाना रूपईडीहा क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर बंन्जरिया में विवाहिता की मौत पर दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है । रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के अनुसार वादी राम वकील पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम पतालकुट्टी, दाखिला गिरधरपुर, थाना नानपारा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री सुशीला यादव की शादी अभियुक्त दुर्गेश कुमार पुत्र विदधन यादव निवासी गोपालपुर बंन्जरिया के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे। वादी का आरोप है कि रविवार को सुबह करीब 7:30 बजे अभियुक्तगण दुर्गेश कुमार, विदधन यादव एवं सिया दुलारी ने मिलकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी। वादी की तहरीर पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नानपारा द्वारा की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें