
बहराइच, जरवल : विकास खंड जरवल के प्राथमिक विद्यालय सलारपुरवा में बाल संसद का निर्वाचन संपन्न हुआ। निर्वाचित सात छात्रों की टीम स्कूल में स्वच्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य और खेल-कूद जैसे अहम कार्यों की जिम्मेदारी संभालेगी।
बाल संसद गठन में शिक्षकों ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई। मतदान के पश्चात मतगणना में मोहम्मद शाद को 57 मतों के साथ प्रधानमंत्री चुना गया।
नवगठित बाल मंत्रिमंडल में:
सोनाली – उपप्रधानमंत्री
पुष्कर तिवारी – स्वास्थ्य मंत्री
इमरान – खेल-कूद मंत्री
आयरा – पर्यावरण मंत्री
सौम्या तिवारी – खाद्य सुरक्षा मंत्री
निर्वाचित हुए।
छात्रों ने सभी चुने गए प्रतिनिधियों का फूल-मालाओं से सम्मान किया।
प्रधानाध्यापक मोहम्मद अहमद ने बताया कि बाल संसद हर पंद्रह दिन में एक बैठक आयोजित करेगी। इसके माध्यम से छात्रों में प्रजातांत्रिक मूल्यों का सम्मान, नेतृत्व के गुण और निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है।
यह टीम विद्यालय की स्वच्छता, बागवानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मिड-डे मील और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएगी।