
जौनपुर। मॉर्निंग वॉक कर रहे अध्यापक पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने पैर में गोली मारते हुए सोने की चैन छीनकर मौके से हुए फरार हो गए।मामले की जानकारी घायल ने पुलिस क़ो दी। जानकारी होते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दे कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र कंधरपुर सुबह हाईवे पर मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं अध्यापक संतोष यादव क़ो अज्ञात बाइक सवार दो हमलावरों ने पैर में गोली मारी और उसकी गले से चैन छीनकर मौके से फरार हो गए। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया और मौके की जांच में जुट गई है।
घायल संतोष यादव की बेतहर इलाज के लिए डॉक्टर ने बनारस के लिए रेफर कर दिया है। घायल अध्यापक संतोष यादव ने बताया कि वह सुबह 6:30 के आस पास टहल रहे थे। तभी एक बाइक दो बदमाश मुँह बाधे हुए उनके पास पहुँच कर। उनके गले के चैन क़ो छीनने लगे। जिसको लेकर उन्होंने जब विरोध किया तो बदमाशों नाम के पैर में गोली मार मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल संतोष यादव ने डायल 112 पर सूचना दी।
पुलिस में घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए बनारस रेफर कर दिया है।