
राजधानी लखनऊ के मशहूर इलाके डालीबाग में अब आम लोगों का आशियाना बनेगा। यहां पहले माफिया मुख्तार अंसारी का कब्जा था, जिसे प्रशासन ने मुक्त कराकर एक नए हाउसिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। इसी महीने से इस प्रोजेक्ट की फ्लैट बुकिंग शुरू हो सकती है। आइए, जानते हैं इस नई योजना से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी…
डालीबाग में 72 फ्लैटों का यह प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने जा रहा है। ये फ्लैट्स जी प्लस 3 (ग्राउंड प्लस तीन मंजिला) श्रेणी के हैं, जिनका क्षेत्रफल लगभग 360 वर्ग फीट है। इनकी कीमत लगभग नौ लाख से साढ़े नौ लाख रुपये के बीच तय की गई है। आवंटन प्रक्रिया के लिए पंजीकरण के बाद लॉटरी सिस्टम से फ्लैट्स का चयन किया जाएगा। हैदर कैनाल बंधे पर 20 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण हो चुका है, जिससे यहाँ पहुंचना और भी आसान हो गया है। मुख्य रास्ता डालीबाग रोड से है, साथ ही बंधा रोड और 1090 चौराहा या डीजीपी ऑफिस से भी आवासियों के आने-जाने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही, हैदर कैनाल पर स्थापित एसटीपी (सैचुरेटेड ट्रीटमेंट प्लांट) से शहर में गंदगी की समस्या पूरी तरह से हल हो चुकी है।
केवल ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों के लिए
यह योजना विशेष रूप से ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से वंचित वर्ग) के लिए है। ऐसे आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये तक हो, और जिनके पास पहले से कोई मकान न हो। इसके लिए उन्हें शपथ पत्र भी देना होगा।
फ्लैटों की मुख्य विशेषताएँ
- कीमत: 9 से 9.50 लाख रुपये
- आकार: लगभग 35 वर्ग मीटर
- मंजिल: जी प्लस 3 (चार मंजिला इमारत)
- कमरे: दो कमरों के साथ बालकनी, अलग लैट्रीन और बाथरूम
- कुल फ्लैट्स: 72 (दो ब्लॉक में)
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया है कि पंजीकरण प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने की पूरी तैयारी हो चुकी है। योजना को 15 दिनों के अंदर शुरू किए जाने का लक्ष्य है। यदि किसी कारणवश कोई रुकावट आती है, तो यह योजना दशहरा या दीपावली तक शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: LPG कीमतों में बदलाव से लेकर हॉलमार्किंग तक, आज से देश में बदले कई नियम…जानें नया अपडेट