प्रयागराज : लगातार तीसरे दिन जम्मू मेल रद्द, अब तक छह हजार से ज्यादा टिकट निरस्त

प्रयागराज : माता वैष्णो देवी धाम की राह हुई मुश्किल। जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से अब तक रेल संचालन सामान्य नहीं हो सका है। इस वजह से लगातार तीसरे दिन जम्मू मेल निरस्त रही। इसके अलावा शनिवार को सूबेदारगंज शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस भी रेलवे ने निरस्त कर दी। वहीं, मुरी एक्सप्रेस भी अमृतसर तक ही गई। ट्रेनों के निरस्तीकरण से चार दिन में ही छह हजार से ज्यादा आरक्षित टिकट निरस्त हो चुके हैं।

भारी बारिश की वजह से जम्मू मंडल में रेलवे ट्रैक का खासा नुकसान हुआ है। इस वजह से जम्मू, उधमपुर एवं श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। बहुत सी ट्रेनों को आंशिक रूप से भी निरस्त किया गया है।

नैनी के हरीश शर्मा ने बताया कि पिछले माह ही वैष्णो देवी धाम जाने का कार्यक्रम बनाया था, लेकिन ट्रेन निरस्त होने से उनके अरमानों पर पानी फिर गया। इसी तरह लाउदर रोड के अमन श्रीवास्तव का भी उधमपुर एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था, लेकिन ट्रेन निरस्त होने की वजह से उन्हें भी निराश होना पड़ा।

वहीं, बारिश के बाद माता वैष्णो देवी कटड़ा में फंसे रामबाग के राजेश श्रीवास्तव शनिवार को सकुशल घर लौट आए। उन्होंने बताया कि जम्मू से अंबाला तक वह बस से आए। उसके बाद अंबाला से ऊंचाहार एक्सप्रेस के माध्यम से प्रयागराज पहुंचे।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें