पूर्वोत्तर रेलवे चलायेगा 4 सितम्बर से त्यौहार स्पेशल ट्रेन

लखनऊ : रेलवे प्रशासन द्वारा दशहरा, दीवाली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। गाड़ी संख्या 05060/05059 लालकुआँ-कोलकाता-लालकुआँ वाया गोरखपुर साप्ताहिक गाड़ी का संचालन लालकुआँ से 04 सितम्बर से 13 नवम्बर तक, 25 सितम्बर, को छोड़कर प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा कोलकाता से 6 सितम्बर से 15 नवम्बर तक 27 सितम्बर को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा। इसके साथ ही जलभराव के कारण नानपारा-मैलानी सवारी गाड़ी 30सितम्बर तक निरस्त रहेगी।


ट्रेन संख्या 05060 लालकुआँ-कोलकाता साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 4 सितम्बर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआँ से 13ः35 बजे प्रस्थान कर किच्छा,भोजीपुरा,पीलीभीत,पूरनपुर,मैलानी,गोला गोकरननाथ ,लखीमपुर,सीतापुर,बुढ़वल,गोंडा,बस्ती,खलीलाबाद,गोरखपुर,कप्तानगंज,पडरौना,तमकुही रोड,थावे,सीवान,छपरा,हाजीपुर,मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,बरौनी ,किऊल,झाझा,जसीडीह,मधुपुर,चितरंजन,आसनसोल,दुर्गापुर,बर्द्धमान,बैण्डेल तथा नैहाटी होते हुए कोलकाता पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06,वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा रेल खंड के भीराखेरी-पलिया कलां स्टेशनों के मध्य वाटर लॉगिंग के कारण गाड़ी संख्या 52261/52262 एवं गाड़ी संख्या 52263/52264 नानपारा-मैलानी.नानपारा सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है तथा 6, 07,13,14,20,21,27 एवं 28 सितम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 52259/52260 बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें