
सल्टौआ, बस्ती: गोविंदनगर चीनी मिल को चालू कराने की मांग को लेकर किसानों, मजदूरों और व्यापारियों का धरना शुक्रवार को लगातार 12वें दिन भी चीनी मिल गेट पर जारी रहा। धरने को भारतीय किसान यूनियन बस्ती मंडल के उपाध्यक्ष राममनोहर चौधरी और नेवादा ग्रामसभा के पूर्व प्रधान जयप्रकाश शुक्ला ने समर्थन दिया। दोनों नेताओं ने मिल चालू होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
ज्ञात हो कि कर्मचारियों ने किसानों, व्यापारियों और तीन विधायकों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बीते शुक्रवार को जिलाधिकारी के सामने शक्ति प्रदर्शन किया था और प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था। आंदोलनकारियों का कहना है कि यदि समयसीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
धरने को संबोधित करते हुए भाकियू मंडल उपाध्यक्ष राममनोहर चौधरी ने कहा कि यूनियन किसानों और कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि मिल का एक भी सामान बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। आंदोलन को मजबूत करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत को भी शामिल करने की कोशिश की जाएगी।
पूर्व प्रधान जयप्रकाश शुक्ला ने कहा कि गन्ना किसान इसी मिल से अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, लेकिन मिल बंद होने से किसान भुखमरी के कगार पर हैं। युवाओं का रोजगार भी छिन गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक चीनी मिल चालू नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन और मिल प्रबंधन किसानों-मजदूरों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, जो एक दिन बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। उन्होंने प्रशासन को पूर्व में मिल प्रबंधन द्वारा किए गए वादे पूरे कराने की भी मांग की।
मिल कर्मचारी महेश कुमार पांडे ने कहा कि हमारी एक ही मांग है चीनी मिल का संचालन। 2018 से हर बार मिल चालू कराने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक मरम्मत भी शुरू नहीं हुई। उल्टा प्रबंधन मशीनों को स्क्रैप दिखाकर बेचने की फिराक में है।
गन्ना किसान और युवा नेता नित्यराम चौधरी ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो धरना नियंत्रण से बाहर हो जाएगा, क्योंकि अब किसान जाग चुके हैं और आंदोलन के लिए मैदान में उतर आए हैं।
मिल कर्मचारी अंगद वर्मा ने बताया कि हमारी टीम ने सभी विधायक, पूर्व विधायक, सांसद और सामाजिक संगठनों से समर्थन मांगा है। सबने एक स्वर में आश्वासन दिया है कि मिल चालू होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
भाकियू जिला उपाध्यक्ष भानु गुट और जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह ने कहा कि यह आंदोलन सर्वदलीय है और इसमें सभी का समर्थन है। हजारों लोग पहले ही धरने में शामिल हो चुके हैं, जिससे हमारा मनोबल और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जब तक मिल की चिमनी से धुआं नहीं निकलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और मिल प्रबंधन समय रहते कोई कदम उठाते हैं या किसी बड़े आंदोलन का इंतज़ार करते हैं।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव