बहराइच : पयागपुर में गणेश पूजन महोत्सव में सजी भव्य झांकियां

  • देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु

पयागपुर तहसील,बहराइच। नगर में आयोजित गणेश पूजन महोत्सव के अंतर्गत भव्य झांकियों का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान शंकर और माता पार्वती की मनमोहक झांकी सबके आकर्षण का केंद्र रही। आकर्षक परिधानों, श्रृंगार और रंग-बिरंगी सजावट से सजी झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

महोत्सव स्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भक्तिमय वातावरण में हर कोई भगवान गणेश, भोलेनाथ और माता पार्वती के दर्शन कर अभिभूत हुआ। आयोजन समिति के राहुल सोनी ने बताया कि इस बार कि झांकियों को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि नगरवासियों को धार्मिक और सांस्कृतिक झलकियों का अनुभव मिल सके।

गणेश पूजन महोत्सव के तहत आयोजित यह झांकियां देर रात तक दर्शकों को भक्ति और संस्कृति से जोड़ती रहीं। श्रद्धालुओं ने आयोजन समिति के इस प्रयास की सराहना की और इसे एक यादगार आयोजन बताया। इस हड़ताल का आयोजन समिति के मनोज सोनी आनंद शुक्ला डॉक्टर हवलदार यादव हरेन्द्र प्रताप सिंह दिलीप राठौर समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें