
- जिलाधिकारी ने जनपद के कई उर्वरको की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
हेल्प डेस्क स्थापित कर सभी सर्वेयरो की नियमित की जाए समीक्षा - एग्री स्टैक सर्वे पांच सितम्बर तक शत प्रतिशत पूर्ण करने का दिया गया निर्देश
मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा उर्वरक की दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया। मेव सम्राट खाद भंडार लहंगपुर के उर्वरक गोदाम मे 319 बोरी यूरिया, 106 बोरी डी0ए0पी0, 20 बोरी एन0पी0 के पाया गया बिक्री रजिस्टर और बिक्री रसीद मे किसानों को दी गयी मात्रा में भिन्नता पायी गयी, और नैनो, जिंक इत्यादि की टेंगिग भी प्रकाश में आया, जिसको किसानों से दूरभाष नम्बर पर बात कर भी सत्यापित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित दुकान को सीज करते हुए एफ आई आर करने का निर्देश दिया गया।
साधन सहकारी समिति लालगंज निरीक्षण के दौरान 20.250 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध पाया गया, जिसका कृषको के बीच वितरण किया जा रहा था। मेव जायसवाल खाद भंडार लालगंज के उर्वरक गोदाम मे 03 बोरी यूरिया और 70 बोरी डीएपी पाया गया। साधन सहकारी समिति पत्थरौल मे 20.430 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध पाया गया। कृषको से वार्ता के दौरान सही उर्वरक वितरण की पुष्टि की गयी। इफको ई बाजार के निरिक्षण के दौरान 70 बोरी यूरिया उपलब्ध पाया गया, कृषकों द्वारा नैनो और सल्फर टेंगिग की शिकायत की गयी, उर्वरक विक्रेता को हटाने एवं दूसरे बिक्रेता को नामित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही 1500 बोरी यूरिया और उपलब्ध कराके रविवार को वितरण का निर्देश दिया गया। किसानों द्वारा शिकायत किया गया की लालपुर मे स्थित एग्री जंक्शन केंद्र और भावा बाजार मे स्थित भारती खाद भंडार द्वारा अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय सुबह या देर शाम मे किया जाता है, निरिक्षण के दौरान दोनों दुकानदार दुकान बन्द कर भाग गए और मोबाइल स्विच आफ कर लिए, जिसके क्रम में सम्बंधित दोनों दुकानों को सीज करते हुए एफआईआर करने का निर्देश दिया गया। जनपद में यूरिया, डीएपी उर्वरक कि पर्याप्त स्टाक मौजूद है, जिसका प्रेषण नियमित रूप से कराया जा रहा है, किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा कि जितने उर्वरक की तत्काल में आवश्यकता है, उतना ही उर्वरक क्रय करे, अनावश्यक रूप से यूरिया क्रय कर भण्डारित न करें।
ग्राम पंचायत मेवड़ी, लालगंज और मड़िहान में एग्री स्टैक सर्वे का भी निरिक्षण किया गया, और जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि एवं पंचायत को कठोर निर्देश दिए गए की हेल्प डेस्क स्थापित कर सभी सर्वेयर की नियमित समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सर्वेयर प्रतिदिन कम से कम 200 सर्वे अवश्य करे, सर्वे कार्य को पांच सितम्बर तक शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया जाय। यदि कही किसी विभाग के सर्वेयर द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही निरीक्षण के दौरान उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, जिला कृषि अधिकारी डाॅ अवधेश यादव, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समिति अमित पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
समस्त बी-पैक्स/समितियां 31 अगस्त को रहेंगी खुली
मीरजापुर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अमित पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 31.08.2025 दिन रविवार को भी जनपद मीरजापुर की सहकारिता विभाग से सम्बन्धित समस्त बी-पैक्स/समितियां खुली रहेंगी। जनपद मीरजापुर के सभी कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि अपने नजदीक बी-पैक्स के सचिव से सम्पर्क कर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।