बांदा : समीक्षा बैठक में स्नातक एमएलसी व पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान

बांदा : भाजपा की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से पूरी ताकत के साथ जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को सशक्त बनाने के लिए सभी बूथों को मजबूत बनाया जाए। पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक बूथों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। स्नातक एमएलसी व पंचायत चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी जाएं।

कनवारा स्थित जिला भाजपा कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बैठक में मंडलों की समीक्षा करते हुए कहा कि बूथों का शत-प्रतिशत गठन होना चाहिए। जिन समितियों का गठन अधूरा है, उन्हें शीघ्र पूरा कर लें। इसी प्रकार शक्ति केंद्रों के संयोजकों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। शक्ति केंद्र जितने सक्रिय होंगे, उतना संगठन भी सक्रिय होगा। संगठन जितना सक्रिय रहेगा, उतना अधिक मजबूत होगा। इसलिए बूथ व शक्ति केंद्र को परफेक्ट बनाना है।

उन्होंने कहा कि आगे स्नातक एमएलसी व पंचायत चुनाव आ रहे हैं, जिनकी तैयारी अभी से करनी होगी। मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू हो चुका है, इसलिए नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने का कार्य करें तथा जो फर्जी मतदाता हैं उनके नाम कटवाएं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी रामकिशोर साहू, जगराम सिंह, जय प्रकाश कुशवाहा, संजय सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, लवलेश सिंह, इंद्रपाल सिंह, विवेकानंद गुप्ता, अजय पटेल, उत्तम सक्सेना, डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, ममता मिश्रा, बलराम सिंह, अखिलेश नाथ दीक्षित, निखिल सक्सेना, संतू गुप्ता, पंकज रैकवार, दीपक राजपूत सहित सभी मंडल अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें