
लखनऊ। कुर्सी रोड पर स्थित गुडंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाली सड़क का निर्माण जल्द किया जाएगा। साथ ही सड़क के किनारे खड़े भारत पेट्रोलियम के ट्रैकों को भी हटाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने शनिवार को गुडंबा सीएससी का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।
इसी के साथ क्षय रोगों से ग्रसित 50 मरीज को पोषण किट बांटी गई,जिससे मरीजों को पूरा पोषण मिल सके निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने कुर्सी रोड से अस्पताल को आने वाली सड़क निर्माण कराने को लेकर अजय जैन से कहा कि अस्पताल का रोड बेहद खराब है उसके निर्माण की जरूरत है साथ ही इसी सड़क पर भारत पेट्रोलियम के ट्रक हमेशा खड़े रहते हैं। जिससे मरीजों को आने-जाने में समस्या होती है।सीडीओ ने सड़क निर्माण और सड़क पर खड़े ट्रकों को हटाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएमओ एनबी सिंह,क्षय रोग अधिकारी डॉ अतुल सिंघल, डॉ बृजेश कुमार, आलम नवाज, एस एन राय उपस्थित रहे