
- थाना परिसर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मुरादनगर, गाजियाबाद। नगर क्षेत्र में थाना परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया l जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक सहित 25 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अंकित कुमार ने पुलिस कर्मियों को रक्तदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहां कि हम लोग जो रक्तदान कर रहे हैं, उसे रक्त से समाज के कमजोर गरीब लोगों को निशुल्क रक्त देकर उनकी जान बचाई जाती है, उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसमें नवयुवकों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, रक्तदान करने से शरीर के अंदर रक्त संचार तेजी से होता है।
गाजियाबाद ब्लड सेंटर के सीनियर कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार ने बताया कि हमारी संस्था एक चैरिटेबल संस्था है, जो कि समाज के कमजोर वर्ग गरीबों में बच्चों सहित जरूरतमंद के लिए रक्तदान मुहैया करती है, उन्होंने बताया कि थाना परिसर में रक्तदान सिविल लगाया गया, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक अंकित कुमार सहित 25 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।