
तिर्वा, कन्नौज : शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने तिर्वा तहसील मुख्यालय पर अपनी समस्याओं के निदान को लेकर धरना दिया।
बताते चलें कि भा.कि. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह के नेतृत्व में शनिवार दोपहर किसान तहसील मुख्यालय तिर्वा पहुंचे। यहां भारी संख्या में किसानों ने भाकियू के बैनर तले धरना देते हुए अपनी मांगें रखीं।
यूनियन के सदस्य किसानों का कहना था कि किसानों की खतौनी में नामों में सुधार किया जाए, किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, हाईवे पर आवागमन के लिए पास की व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार अन्य मांगों को लेकर यूनियन के लोगों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं और उनके निस्तारण की मांग की।
यूनियन के लोगों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी तहसील के एसडीएम राजेश कुमार को सौंपा। प्रदर्शन में दर्जनों की संख्या में यूनियन से जुड़े किसान शामिल रहे।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव