
शाहजहांपुर : कटरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 102 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए तस्करों से तस्करी के नेटवर्क के बारे में भी जानकारी ली है।
थाना कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हुलासनगला पुल के पास दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना कटरा पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए युवकों में 55 वर्षीय लियाकत खान निवासी ग्राम मोहनपुर ढडररुआ, थाना फरीदपुर, जिला बरेली और 26 वर्षीय इरशाद खान निवासी ग्राम मोहनपुर खिरिया, थाना कैंट, जिला बरेली शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से क्रमशः 52 ग्राम और 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई। साथ ही, अभियुक्तों की बाइक बिना कागजात के पाई गई, जिसे धारा 207 MV ACT के तहत सीज कर दिया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे स्मैक बरेली के एक व्यक्ति सब्बीर से लेकर आए थे और इसे एक सफेद शर्ट और नीली जीन्स पहने व्यक्ति को देना था। तस्करों ने यह भी स्वीकार किया कि यह उनका पेशा था और इससे जो पैसे मिलते थे, उसी से वे जीवन-यापन करते थे। उन्होंने भविष्य में इस तरह के अपराधों से दूर रहने का वादा किया और माफी मांगी।
पुलिस ने तस्करों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव










