
रुधौली, बस्ती। नगर पंचायत रुधौली के बोर्ड बैठक में अपनी पुरानी मांगो को लेकर काफी संख्या में सदस्यों ने बोर्ड बैठक का एक बार फिर से बहिष्कार कर दिया। सदस्यों ने बताया कि वे नगर पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मियों की सूची देने, अब तक नगर पंचायत में कराये गए कार्यो के आय व्यय की सूची देने, सभी वार्डो में कराये गए कार्यो की सूची देने, सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर कोई कार्य ना कराये जाने, शहीद शिव गुलाम सिंह मार्ग के मुख्य गेट पर लगाए गए स्मृति द्वार के बोर्ड पर उनके नाम के आगे शहीद लगाने की मांग की थी लेकिन उनकी सभी मांगो को अनसुना कर दिया गया जिससे सभी सदस्य काफी आहत है।
जिसको लेकर काफी संख्या में नगर पंचायत सदस्यों ने बैठक शुरू होने के बाद संतुष्ट ना होने के कारण बिना हस्ताक्षर किये और विरोध जताते हुए हाल से बाहर चले गए। असंतुष्ट सदस्यों सुजीत सोनी, प्रतीक सिंह, विनोद कुमार, पंकज सिंह, अनिल कुमार मौर्य, आदित्य कुमार मोदनवाल, गुंजन आर्या, इस्माइल, सुशीला देवी, रीता देवी, गुलाबा देवी और शशांक कुमार ने अधिशाषी अधिकारी कीर्ति सिंह को बोर्ड बैठक बहिष्कार का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।
दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद का कहना है कि बोर्ड बैठक में प्रयाप्त सदस्यों का हस्ताक्षर है जो हमारी बैठक के कोरम की पूर्ति करता है। बैठक की कार्यवाई सम्पन्न हुई जिसमे नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं जैसे जल भराव, हर घर जल योजना के तहत रास्तो पर डाले गए पाइपो के कारण ख़राब हुए रास्तो को जल निगम विभाग द्वारा ठीक कराने के लिए चर्चा हुई। इसके साथ ही नगर क्षेत्र की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गयी।
सदस्यों द्वारा बैठक बहिष्कार के सन्दर्भ में अधिशाषी अधिकारी को 12 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिए जाने के बारे ने अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने अनभिज्ञता जाहिर की।











