
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली एएनओ, सेंसोडायन और गोल्ड फ्लैक सिगरेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 30 लाख रुपए के नकली सामान के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नकली उत्पाद बनाने और बेचने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस टीम ने रोहिणी, बवाना और मजरी-कराला इलाके में छापेमारी कर 30 लाख रुपए से ज्यादा के नकली एएनओ, सेंसोडायन टूथपेस्ट और गोल्ड फ्लैक सिगरेट बरामद किए। पुलिस ने छापों के दौरान पुलिस ने 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से भारी मात्रा में पैकिंग मटेरियल, फर्जी ब्रांडेड स्टिकर, मशीनें और हजारों नकली पैकेट जब्त किए। सभी आरोपियों साहिबाबाद, दिल्ली, जयपुर और आसपास के इलाके के सप्लायर और खरीदार शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी 2022 से इस धंधे में लिप्त थे।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से बाजार में नकली सामान की बड़ी खेप पहुंचने से रोकी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। पूरे मामले को डीसीबी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा के नेतृत्व में सुलझाया गया