मुरादाबाद : पारिवारिक विवाद में पति बना हैवान, पत्नी की चाकू से कटे नाक और होठ

मुरादाबाद : मझोला थाना क्षेत्र के मैनाठेर इलाके में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक विवाद के बीच एक शख्स ने पहले पत्नी को तलाक कहकर धमकाया और फिर चाकू से हमला कर उसकी नाक और होंठ काट दिए। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घायल महिला राबिया की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की पहली शादी टूटने के बाद करीब दस साल पहले दूसरी शादी चांद नाम के युवक से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से ही चांद का व्यवहार बदल गया और वह राबिया के साथ आए दिन मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं, कई बार उसने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि बीते शुक्रवार को चांद पेट्रोल की बोतल लेकर घर आया और पूरे घर में पेट्रोल छिड़क कर गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर आग लगाने की कोशिश की। किसी तरह परिजनों और पड़ोसियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

शनिवार सुबह जब राबिया ने पति से काम पर जाने को लेकर सवाल किया, तो गुस्से में आकर चांद ने तलाक बोलते हुए चाकू से हमला कर उसकी नाक और होंठ काट दिए। महिला की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

राबिया को खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग आरोपी की हैवानियत को लेकर आक्रोशित हैं।

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने की तैयारी शुरू कर दी है। मंजुला थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें