
गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान, एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक तमंचा और एक मोटर साइकिल बरामद की है।
एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया कि शुक्रवार देर रात, थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में डीएवी कट पर चेकिंग की जा रही थी। तभी, मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति लोहिया पार्क की तरफ से आते दिखाई दिए। पास आने पर, पुलिस पार्टी ने टार्च की रोशनी से चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके और अपनी मोटर साइकिल को तेजी से बीएसएनएल ऑफिस वाली गली की ओर मोड़कर भागने लगे।
पुलिस को शक होने पर, उन्होंने भाग रहे व्यक्तियों का पीछा किया। तेजी से भाग रहे बदमाशों ने पुलिस टीम को पीछे आते देख, अपनी मोटर साइकिल को और तेज़ कर दिया। बारिश के कारण, बीएसएनएल ऑफिस वाली गली में कूड़े के ढेर के आगे फिसलकर गिर गए। पुलिस टीम को आते देख, बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से सीधा फायर किया। जवाबी कार्रवाई में, पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश मौके से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए बदमाश का नाम कल्लू उर्फ कृष्ण पुत्र मेहरचंद है, जो ग्राम शरीफावाबाद, राजपुर पोस्ट फरूखनगर, तहसील लोनी, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद का निवासी है, उम्र लगभग 36 वर्ष। घायल बदमाश का नाम जोगिंदर बली पुत्र ओमप्रकाश है, जो ग्राम बली, तहसील बागपत, थाना बागपत का निवासी है, उम्र लगभग 46 वर्ष। इनके कब्जे से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक तमंचा और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपी जोगिंदर बली पर गाजियाबाद और बागपत समेत विभिन्न जिलों में लूट, स्नैचिंग, चोरी आदि के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। जबकि, गिरफ्तार आरोपी कल्लू उर्फ कृष्ण पर दो मामले दर्ज हैं। घायल आरोपी को उपचार के लिए एमएमजी अस्पताल भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अवध ने बीजेपी को हटाया अब मगध भी हटाएगा’