फतेहपुर में लोन के नाम पर संविदा बैंककर्मी ने किया फ्रॉड! पुलिसकर्मी पत्नी के नाम ट्रांसफर किए रुपए

फतेहपुर। अमौली कस्बे के ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात संविदा कर्मी धीरेन्द्र पटेल पर लोन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। सैंठी गांव निवासी किसान आदित्य कुमार वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि बैंककर्मी ने उससे लोन दिलाने के नाम पर सभी कागजात और हस्ताक्षर कराए, लेकिन बाद में बताया कि लोन स्वीकृत नहीं हुआ।

किसान का आरोप है कि कुछ महीने बाद धीरेन्द्र ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से उसकी फाइल का उपयोग कर गुपचुप तरीके से अपनी पत्नी कोमल (जो पुलिस विभाग में तैनात हैं) के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। किसान ने पहले अमौली चौकी में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को डीएम और एसपी दफ्तर पहुंचकर निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग की।

डीएम-एसपी कार्यालय से आश्वासन दिया गया है कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग बैंकिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। इस बाबत चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने बताया कि जांच जारी है, जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अवध ने बीजेपी को हटाया अब मगध भी हटाएगा’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें