बुलंदशहर : छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए पुलिस ने कॉलेजों में पाठशाला लगाकर कानूनी जानकारियां दी

बुलंदशहर। गुलावठी शहर में स्टूडेंट्स को सभ्य, सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए पुलिस ने एक विशेष मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत, स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे नागरिक बनाने के गुण भी पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेजों में पाठशाला लगाकर सिखाए जा रहे हैं, जिससे समाज को और अधिक बेहतर बनाया जा सके।

इसी सोच के साथ, समाज को बेहतर बनाने के लिए, स्कूलों में शहर इंचार्ज संजेश कुमार एसआई पुलिस ने पाठशाला लगाकर स्टूडेंट्स को कानून की जानकारियां, नागरिक सुरक्षा, अपराध की रोकथाम और पुलिस के साथ सकारात्मक संवाद के तरीके सिखाए। इससे आज के छात्र एक सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बन सके।

इस पाठशाला से छात्रों को कानून व्यवस्था की समझ मिलती है और वे भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर समाज में योगदान दे सकते हैं। शहर इंचार्ज ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा, “आप नियमों का पालन करें। पुलिस भी आपको सहयोग करेगी।”

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अवध ने बीजेपी को हटाया अब मगध भी हटाएगा’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें