फतेहपुर : कच्चे मकान की छत गिरने से तीन लोगों की हुई थी मौत, विधायक ने पीड़ित ब्राह्मण परिवार के सदस्य के लिए मांगी सरकारी नौकरी

फतेहपुर। बिंदकी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरदौली में 25 अगस्त को हुए हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। कच्चे मकान की छत गिरने से ब्राह्मण परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में मुकेश बाजपेयी, उनकी पत्नी और माता शामिल हैं। परिवार की तीन बेटियां (उम्र 20, 16 और 14 वर्ष) और 10 वर्षीय पुत्र जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

वहीं एक बेटी की हालत नाजुक होने पर उसे हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद परिवार के कमाने वाले सदस्य न रहने से बच्चों की पढ़ाई और परवरिश पर संकट गहराने लगा है। इस घटना से व्यथित विजयीपुर ब्लॉक प्रमुख नेहा त्रिवेदी के प्रतिनिधि पति आदित्य त्रिवेदी ने शुक्रवार को खागा विधायक कृष्णा पासवान के साथ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से भेंट की।

विधायक पासवान ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र डीएम को सौंपते हुए पीड़ित परिवार के लिए नौकरी और आर्थिक मदद की मांग की। उन्होंने कहा कि मृतक की किसी एक पुत्री को सरकारी नौकरी और परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। उधर, गांव में सन्नाटा पसरा है और लोग सरकार से तत्काल राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं।

यह भी पढ़े : Ramban Cloudburst : जम्मू में कुदरत बरसा रही तबाही! अब रामबन में फटे बादल, 3 लोगों की मौत, 5 लापता

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें