हरदोई : आठ दिन से लापता शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ गौरी का शव तालाब में मिला, परिजनों में आक्रोश

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब नर्मदा के पास नीमचबाड़ी तालाब में एक युवक का शव मिला। शव की पहचान आठ दिन से लापता चल रहे शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ गौरी के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गहरा आक्रोश जताया। शैलेन्द्र आठ दिन पहले शाहाबाद क्षेत्र के आंझी रोड स्थित एक बियर बार के बाहर हुए विवाद के बाद से लापता था।

परिजनों ने पहले ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन तेज कर दी गई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती तो शैलेन्द्र की जान बचाई जा सकती थी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें