
लखनऊ : उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में प्लाट,बीमा,मकान देने के नाम पर निवेशकों से 49हजार करोड़ की ठगी करने वाले पर्ल्स डायरेक्टर गुरंजत सिंह को ईओडब्ल्यू ने पंजाब मोहाली से गिरफ्तार किया है। दस राज्यों शाखाएं खोलकर इस कंपनी ने निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूट ली। डीजी नीरा रावत के प्रयासों से इस महत्वपूर्ण आपरेशन को सफलता मिल सकी है।
गौरतलब है कि पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक कंपनी का रजिस्ट्रेशन 25/10/2011 को आरओसी राजस्थान से गया था, जिसका कारपोरेट कार्यालय बारा खंभा रोड नई दिल्ली है। इस कंपनी के निदेशक गुरजंत सिंह गिल ने अपने सहयोगी संचालकों,निदेशकों के साथ मिलकर भारत के 10 राज्यों. उत्तर प्रदेश,असम,पंजाब,राजस्थान,दिल्ली, मध्य प्रदेश,आंध्र प्रदेश,केरल,बिहार,छत्तीसगढ़ में कम्पनी की शाखाएं खोली।

कम्पनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45 के अन्तर्गत एनबीएफसी में पंजीकरण कराये बिना बैंकिग कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। कंपनी ने उत्तर प्रदेश में महोबा,सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, जालौन आदि जनपदों में अपनी शाखाएं खोलकर जनता में आकर्षक एवं लोक-लुभावन योजनाओं के जरिये भूखंड प्लॉट देने के नाम पर जनता से आरडी एवं एफडी तथा उसकी बॉन्ड रसीदें जारी की और शाखाओं में निवेशकों का लगभग 49 हजार करोड़ रूपया जमा कराया लेकिन बाद में कंपनी द्वारा निवेशकों को न तो भूखंड,प्लाट या उनके जमाधन को वापस किया।
जालौन की पीएसीएल कंपनी की शाखा के लाखों रूपये गबन कर लिये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा ईओडब्लू उत्तर प्रदेश को जांच मिली। ईओडब्लू डीजी नीरा रावत द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये आपरेशन शिकंजा के तहत वांछित वांछित अभियुक्त गुरजंत सिंह गिल को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा