देवरिया : जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का कड़ा मासिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील न देने के दिए निर्देश

देवरिया : मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में रखी मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अग्निशमन यंत्रों और अभिलेखों के संधारण की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए तैनात पुलिस बल को सतर्क और जिम्मेदारीपूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें