
देवरिया : कलेक्ट्रेट सभागार में आज विधायक रुद्रपुर श्री जय प्रकाश निषाद की अध्यक्षता में विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में विद्यालय वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक रुद्रपुर श्री जय प्रकाश निषाद ने कहा कि विद्यालय बसों में बच्चों को निर्धारित सीटिंग क्षमता के अनुसार ही बैठाया जाए और किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग न हो। सभी वाहन चालक व परिचालक निर्धारित वर्दी में रहें और विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर अपने चालकों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन अपनी बसों की सूची सार्वजनिक करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी वाहन को पार्ट-टाइम ड्राइवर न चलाए। वैन में अतिरिक्त सीटें लगाने की प्रथा पर पूर्ण रोक हो।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने निर्देश दिया कि जिले के सभी विद्यालय प्रबंधक व प्राचार्य अपने-अपने विद्यालय वाहनों का फिटनेस कैंप में परीक्षण कराएँ और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, स्पीड गवर्नर एवं जीपीएस सिस्टम लगे हों। उन्होंने कहा कि सभी ड्राइवरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए तथा बसों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएँ। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विद्यालयों में पार्किंग की उचित व्यवस्था हो और बसों के नियमित सर्विसिंग की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन स्वयं ले।
पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस द्वारा नियमित रूप से विद्यालय वाहनों की चेकिंग की जाएगी और हेल्पलाइन नंबर जारी कर अभिभावकों से भी निगरानी में सहयोग करने की अपील की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभिभावकों से समय-समय पर फीडबैक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी और किसी भी विद्यालय द्वारा नियमों की अवहेलना पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा